रामगढ़: पतरातू थाना क्षेत्र के रांची-पतरातू मेन रोड पर पटेल चौक के निकट सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार की सुबह तकरीबन 08:00 की बताई जाती है।
मिली जानकारी के अनुसार कुरसे गांव निवासी ध्रुव करमाली (18वर्ष) पिता फूलचंद करमाली और चंदन बेदिया (20वर्ष) पिता सिकंदर बेदिया पल्सर बाइक (JH 02L6066) पर सवार थे। जनता नगर के पटेल चौक के निकट बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि दुर्घटना में ध्रुव करमाली के दाहिने पैर और चंदन बेदिया के दाहिने पैर और हाथ में काफी गंभीर चोट आई है। मामले की सूचना पर युवकों के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। घायल युवकों को रामगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया है।
