Umar Farooq became the topper of DAV Barkakana in 10th examination.

10 वीं और 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक पानेवाले  छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

रामगढ़: डीएवी बरकाकाना के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के कुल 134 छात्र-छात्राओं ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में भाग लिया था। जिसमे उमर फारूख ने सर्वाधिक 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया है।

वहीं नेहा कुमारी 95.6, अदिति श्री को 95.4 मयंक दूबे को 95.2, समृद्धि झा को 95, श्रेया अंशु और मानश्वी गुप्ता को 94.8, अश्विनी कुमार और विधि अग्रवाल को 94.5, कसाब राहत को 94.4, आयुष भाष्कर और सृष्टी चंचल को 94, स्नेहा कुमारी को 93.8, सोनल और अभय को कुमार 93.6, न्यासा गुप्ता को 93.4, कनीष कुमार को 93, आर्यण कुमार सोनी और दिव्यांश सिंह को 92.8, सक्षम कुमार 92.6, अनुष्का गुप्ता और ज्ञानश्री को 92.4, विशाल अग्रवाल को 92.2, अंकित कुमार महतोको 92, परी मित्तल को 91.8, रूद्राक्ष पांडेय को 91.4, देव आर्यण को 91, शशांक शेखर को 90.4 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता मिली है।

इधर, 12वीं व 10वीं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने छात्र-छात्राओं के लिये मंगलवार को विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सफल छात्र-छात्राओं और प्राचार्य द्वारा केक काट सफलता का जश्न मनाया गया। प्राचार्य मो. मुस्तफा मजिद द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को माला पहना कर सम्मानित किया गया। अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि लक्ष्य के प्रति समर्पण और एकाग्रता के साथ किए गए परिश्रम से सफलता अवश्य मिलती है।

By Admin

error: Content is protected !!