रामगढ़ : बरकाकाना ओपी क्षेत्र अंतर्गत पतरातू-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया है। युवकों की पहचान बिट्टू कुमार और राहुल कुमार के रूप में हुई। दोनों हजारीबाग के रहने वाले बताए जाते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बिट्टू और राहुल अपाची बाइक बीआर 27 एक्स 3604 पर सवार होकर पतरातू से किसी दिवंगत रिश्तेदार के दशकर्म में शामिल होकर वापस अपने घर हजारीबाग जा रहे थे । इस क्रम में पोचरा के लोको चौक के पास तेज रफ्तार बाइक नियंत्रित होकर सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवकों को एंबुलेंस पर सदर अस्पताल रामगढ़ भिजवाया। वहीं बाइक को जब्त कर पुलिस ओपी ले आई है।
