रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ पतरातु फोरलेन सड़क पर कुरसे में शनिवार को अनियंत्रित हाईवा मकान के बाउंड्री को तोड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
मिली जानकारी अनुसार हाईवा जेएच 02 बीटी 1036 शनिवार को गोला से फ्लाई एस खाली कर पतरातु एनटीपीसी की तरफ जा रहा था। इस क्रम में अहले सुबह तकरीबन 3 बजे हाइवा अनियंत्रित होकर फोरलेन के बगल में बबलू बेदिया के घर के मकान की बाउंड्री को तोड़ते हुए पीसीसी नाले में जा फंसी। इस क्रम हाईवा ने डीवीसी पोल भी क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे गांव के आसपास बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।
मामले की सूचना पर पहुंची भदानीनगर ओपी पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी ली। वहीं बताया जाता है कि हाइवा मालिक ने बबलू बेदिया के मकान में हुए नुकसान की भरपाई करने की बात कही है।
