रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत डीवीसी सब-स्टेशन भुरकुंडा के निकट मेन रोड पर बीती रात लगभग तीन बजे एक हाइवा अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित हाइवा हाइटेंशन तार और पोल को क्षतिग्रस्त करते हुए आगे बढ़कर गड्ढे और झाड़ियों में जा फंसा। शनिवार की सुबह जेसीबी और हाइड्रा के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद हाइवा को हटाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार कोयला ढुलाई में लगा हाइवा (JH 02 AX 5468) सीसीएल सौंदा में कोयला अनलोड कर लोडिंग के लिए बलकुदरा ओपन कास्ट माइंस जा रहा था। इस क्रम में डीवीसी सब-स्टेशन मोड़ पर हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे वन विभाग द्वारा द्वारा लगाए गए पौधों को रौंदते और डीवीसी के बिजली तार व पोल को क्षतिग्रस्त करते हुए आगे झाड़ियों से भरे उबड़-खाबड़ जमीन में जा फंसा।

सुबह घटना की सूचना पर भुरकुंडा पुलिस पहुंची। वहीं स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुट गई। काफी मशक्कत के बाद जेसीबी और हाइड्रा के जरिये हाइवा को निकाला गया। गनिमत यह रही कि दुर्घटना में हाइवा चालक सुरक्षित बच गया। चालक के बताया कि एक बोलेरो ने चकमा दे दिया था, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया। वहीं दुर्घटना के बाद मरम्मती कार्य की वजह से क्षेत्र में कई घंटे बिजली आपूर्ति अनियमित रही। 

By Admin

error: Content is protected !!