रामगढ़: बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी के नेतृत्व में ड्रैगन बोट खिलाड़ियों के एक दल ने झारखंड सरकार के खेलकूद पर्यटन एवं संस्कृति एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से उनके रांची स्थित आवास में मुलाकात की। जिसमें झारखंड ड्रैगन बोट के सचिव सचिव संतोष कुमार भी शामिल रहे।
अवसर पर विधायक रोशन लाल चौधरी ने मंत्री सुदिव्य सोनू को खिलाड़ियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। मंत्री को बताया गया कि नवंबर महीने में महाराष्ट्र में आयोजित 12वीं राष्ट्रीय सीनियर ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में इन खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए झारखंड के लिए पांच पदक जीते थे। इसके अलावे खिलाड़ियों ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सफलता हासिल किया है। इसके बावजूद आज तक इन खिलाड़ियों को कभी भी प्रोत्साहन करने के लिए सम्मान राशि नहीं दी गई है। मंत्री से ड्रैगन बोट के खिलाड़ियों को सम्मान राशि प्रदान करने की मांग की गई। इसके अलावे कार्गो कंपनी का दो पीस डीबी 22 स्टैंडर्ड बोट कार्बन पेंडल सेट के साथ, दो पीस डीबी 22 स्मॉल बोट कार्बन पेंडल के साथ उपलब्ध कराने की मांग की गई।
मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों ने अपने प्रशिक्षण की व्यवस्था, संसाधनों की कमी, आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता, अभ्यास के लिए उपयुक्त स्थान, तथा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतर अवसर जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। विधायक ने मंत्री को विस्तारपूर्वक उन चुनौतियों से अवगत कराया जिनका सामना झारखंड के ड्रैगन बोट खिलाड़ी प्रतिदिन कर रहे हैं। साथ ही खिलाड़ियों की मेहनत, उनकी प्रतिभा एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की संभावनाओं पर भी जोर दिया। मंत्री ने खिलाड़ियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आवश्यक सहयोग व सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिलाया।
