कार्यकर्ता पार्टी के प्राण, सम्मान की करूंगा रक्षा : शिवराज

रामगढ़: केंद्रीय मंत्री सह झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को रामगढ़ पहुंचे। जहां वे भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला कार्यसमिति बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता और मंच संचालन रंजन सिंह फौजी ने किया। बैठक में विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जयसवाल, प्रदेश प्रवक्ता अविनेश सिंह, जिला प्रभारी शशिभूषण भगत उपस्थित रहे।

बैठक से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया। वहीं जिला कार्यालय परिसर में उन्होंने पौधरोपण किया। इसके उपरांत महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी देवी के नेतृत्व में महिला पदाधिकारियों ने अतिथियों का तिलक लगाकर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। वही बैठक में अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

Union Minister Shivraj Singh Chauhan held a meeting with BJP workers in Ramgarh.

बैठक के पहले सत्र में शिवराज सिंह ने कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए का कि हमारा ध्यान हर बूथ पर केंद्रित रहना चाहिए और जहां हम कमजोर हैं वहां सभी को मिल कर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। इस बार हम तीनों विधानसभा में जीत का परचम लहराने वाले हैं, क्योंकि आज से अगले तीन महीने तक हर जिला, मंडल और बूथ स्तर तक के लिए प्रवासी पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। जो अगले विधानसभा चुनाव तक वहां पूर्णकालिक बनकर प्रवास पर रहेंगे। इससे उनके कार्यक्षेत्र अंतर्गत आने वाले हर परिवार और हर एक व्यक्ति से उनका सीधा संबंध स्थापित होगा।

वहीं दूसरे सत्र में उपस्थित वरिष्ठ और प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ परिच्यात्मक बैठक में शिवराज सिंह ने कहा की कार्यकर्ता पार्टी की प्राण है और मैं प्रभारी होने के नाते मैं उनके सम्मान की रक्षा करूंगा। इस दौरान उन्होंने सभी वरिष्ट कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा के मद्देनजर रायशुमारी की। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता को जागरूक करते हुए वर्तमान गूंगी बहरी सरकार को उखाड़ फेंकना जरूरी है। झारखंड में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाना है।

वहीं बैठक को संबोधित करते हुए हजारीबाग लोकसभा सांसद माननीय मनीष जयसवाल ने अपनी जीत के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया। कहा कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का चुनाव प्रभारी बनकर हमारे बीच आना ही हमारी उपलब्धि है। साथ हीं लोकसभा चुनाव की तरह हीं विधानसभा चुनाव को भी हमे एक चुनौती के रूप के लेना है। “मामा जी” के अनुभवों से प्रेरणा लेते हुए झारखंड विधानसभा में भी जीत का परचम लहराना है। उन्होंने बंगाल की परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा की अगर आगामी विधानसभा में झारखंड में भाजपा की सरकार नहीं बनती है तो झारखंड को भी बंगाल बनने से कोई रोक नहीं सकता।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में  रंजीत कुमार सिन्हा, रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू,अमरेंद्र गुप्ता, चंदशेखर चौधरी, डॉ. संजय कुमार सिंह, इलारानी पाठक, राजू चतुर्वेदी, बलराम महतो, सरिता ठाकुर,आनंद बेदिया, स्नेहलता चौधरी, अखिलेश प्रसाद, राजू कुशवाहा, रमेश वर्मा, संजीव बावला, दिलीप सिंह, किरण देवी, वसुध तिवारी, राजीव पामदत्त, सत्यजीत चौधरी, भीमसेन चौहान, प्रवीण सोनू, राकेश पांडा, उमेश प्रसाद, रंजीत पांडे, विजय जायसवाल, बबलू कुशवाहा, प्रो.आलोक कुमार, योगेश दांगी, राजीव जयसवाल, अवितेश सिंह, नमेंद्र चंचल, सन्नी कुशवाहा, दिनेश प्रसाद, जुगेश महतो, विजय ओझा, कुमेल उरांव, बिनोद कुमार,सैय्यद किरमानी, मनोज गिरी, सूर्यवंश श्रीवास्तव, संजय शाह, गणेश स्वर्णकार, नरेश कुमार, बबलू साव, अशोक कुमार, सतीश मिश्र, टोकेश सिंह, राजेश कुमार, गिरिधारी महतो, प्रिया करमाली, अमिता सोनी, पार्वती देवी, रूपा देवी, अंजू ठाकुर, शंभूनाथ  ठाकुर, मोती नारायण सिंह सहित अन्य शामिल हैं।

By Admin

error: Content is protected !!