रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र में रविवार को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने सीसीएलकर्मी आशीष मुखर्जी (50 वर्ष) को गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट के वाशरी में शॉवेल टेक्निशियन के पद पर कार्यरत आशीष मुखर्जी दोपहर लगभग दो बजे ड्यूटी जा रहे थे। इस दौरान महाप्रबंधक कार्यालय के निकट रजरप्पा थाना से लगमग 100 मीटर की दूरी पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से उनपर फायरिंग कर दी और भाग निकले। इस दौरान आशीष मुखर्जी को कमर में दो गोली लगी।
वहीं घटना के बाद अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें सीसीएल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां से उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए रांची के मेदांता अस्पताल ले जाया गया। वहीं घटना की जानकारी पर पहुंची रजरप्पा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।