Upgraded high school of Dadi block becomes state champion in Kabaddistate champion in Kabaddi

हजारीबाग: राज्यस्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2023 के अंडर 14  कबड्डी में डाड़ी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय भुरकुंडा ने स्टेट चैंंपियन का खिताब हासिल किया है।

झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभा के द्वारा खेलगांव स्थित हरिवंश राय टाना भगत इंडोर स्टेडियम में तीन अक्टूबर से छह अक्टूबर तक चले स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया खेलो झारखंड खेलो के झारखंड राज्य स्तरीय अंडर-14 बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्क्रमित उच्चविद्यालय भुरकुंडा की टीम विजेता बनी।

बताया जाता है कि उक्त प्रतियोगिता राज्य के सभी 264 प्रखण्डों में खेली गई थी ।उत्क्रमित उच्च विद्यालय भुरकुंडा, डाड़ी पहले डाड़ी प्रखंड स्तरीय अंडर 14 बालक वर्ग में चैम्पियन बना, वहीं 11 सितम्बर को हजारीबाग जिला स्तरीय टूर्नामेंट का विजेता बना। इधर, हजारीबाग जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए स्टेट चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त हुआ।

विद्यालय के इस ऐतिहासिक सफलता पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश प्रजापति ने विद्यालय के होनहार खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले SGFI खेल के लिये और कड़ी मेहनत और अभ्यास करने के लिये प्रोत्साहित भी किया। 

बच्चों को बधाई देनेवालों में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष बाबूराम मांझी, शिक्षक इंद्रनाथ ठाकुर, उपेन्द्र ठाकुर, बृहस्पति कुमार माझी, सुशांत कुमार, शिवशंकर शर्मा, शशिकांत, शिक्षिका कहकशां परवीन सहित सभी शिक्षक शिक्षिका शामिल हैं। 

By Admin

error: Content is protected !!