वन संपदा अनमोल धरोहर, संरक्षण है जरूरी : रोशनलाल चौधरी 

रामगढ़: डीएवी पब्लिक स्कूल बरकाकाना में मंगलवार को समारोहपूर्वक सात दिवसीय वन महोत्सव की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी और विशिष्ट अतिथि रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार राय के द्वारा किया गया। अतिथियों के आगमन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मुस्तफा मजीद ने उनका स्वागत बैज लगाकर किया। वहीं अतिथियों ने विद्यालय की परंपरा के अनुसार विशेष हवन में भी भाग लिया। हवन के उपरांत रोशन लाल चौधरी का शॉल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। वहीं विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार राय को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

समारोह में स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण पर आधारित एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रा आश्वी तविषी ने प्रभावशाली ढंग से पौधों के महत्व पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। अनन्या सिंह ने पर्यावरण विषय पर कविता का पाठ किया। विद्यार्थियों द्वारा “पेड़ बचाओ” विषय पर जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा एक प्रेरणात्मक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें पेड़ों की कटाई के दुष्परिणाम दर्शाए गए। वहीं अवसर पर प्रधानाचार्य  मोहम्मद मुस्तफा मजीद ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। मौके पर विद्यालय परिसर में निर्मित नये क्रिकेट पिच का उद्घाटन  विधायक रोशन लाल चौधरी और अरुण कुमार राय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। साथ ही उनकी तरफ से विद्यालय परिवार को क्रिकेट किट भी गिफ्ट किया गया।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि वन संपदा अमूल्य धरोहर हैं, इनका संरक्षण बेहद जरूरी है। जितना अधिक हम प्रकृति से जुड़ेंगे, उतना ही समाज समृद्ध और स्वस्थ्य हो सकेगा।

मौके पर विद्यालय परिसर में निर्मित नये क्रिकेट पिच का उद्घाटन  विधायक रोशन लाल चौधरी और अरुण कुमार राय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। साथ ही उनकी तरफ से विद्यालय परिवार को क्रिकेट किट प्रदान किया गया। बताया जाता है कि वन महोत्सव के तहत पूरे सप्ताह विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने सराहनीय योगदान दिया।

By Admin

error: Content is protected !!