Van Mahotsav Week celebrated in Karanpura CollegeVan Mahotsav Week celebrated in Karanpura College

बड़कागांव: कर्णपुरा महाविद्यालय बड़कागांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में वन महोत्सव सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव व पूर्व प्रमुख टूकेश्वर प्रसाद ने महाविद्यालय प्रांगण में कई फलदार एवं औषधीय पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मौके पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव व पूर्व प्रमुख टूकेश्वर प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं। ये हवा को शुद्ध करते हैं, पानी को संरक्षित करते हैं, जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं, मिट्टी की शक्ति को बरकरार रखते हैं और कई अन्य तरीकों से समग्र पर्यावरण को लाभ पहुंचाते हैं। प्राचार्य कीर्तिनाथ महतो ने कहा कि हमें पृथ्वी की जलवायु को संतुलित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए, वन होगा तभी जीवन होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दिनों अधिक हो गई है। वृक्षारोपण से तात्पर्य वृक्षों के विकास के लिए पौधों को लगाना और हरियाली को फैलाना है।

वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारी प्रोफेसर सुरेश महतो ने कहा कि वन हम सभी के जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सहयोग निभाते हैं, पेड़ पौधे हमें बरसात एवं ऑक्सीजन देती है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर इन दिनों बहुत अधिक बढ़ रहा है। इससे लड़ने का एकमात्र तरीका अधिक से अधिक पेड़ लगाना है। उदाहरण के लिए पेड़ों से घिरे क्षेत्र, गांव और जंगल शुद्ध पर्यावरण को बढ़ावा देते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये कम प्रदूषण से प्रभावित क्षेत्र हैं। दूसरी ओर शहरी आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में खराब प्रदूषण और कम पेड़ों की संख्या के कारण ख़राब गुणवत्ता की वायु है।

कार्यक्रम में प्रो. ज्योति जलधर, प्रो. निरंजन प्रसाद नीरज, प्रो. मोहम्मद फजरुद्दीन, प्रो. रामकिशोर प्रसाद दांगी, प्रो. नरेश कुमार दांगी, प्रो. अनु कुमारी, प्रो. ऋतुराज, प्रो. रंजीत प्रसाद, प्रो. पवन कुमार, प्रो. ललिता कुमारी, श्रीकान्त निराला, प्रो. लालदेव महतो, डॉ. चंद्रशेखर राणा, चंचल कुमार स्वयंसेवकों में राखी कुमारी, कविता कुमारी, विद्या कुमारी, मोनिका कुमारी, पूनम कुमारी, अनीता कुमारी, सुनीता कुमारी, काजल कुमारी, राहुल कुमार, दिलचंद कुमार, दयानंद कुमार, सुजीत कुमार बिरहोर, प्रियंका कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!