रामगढ़: ओ.पी.जिंदल स्कूल में एक जुलाई से चल रहे वन महोत्सव सप्ताह का सोमवार को समापन हुआ। वन महोत्सव के तहत पूरे सप्ताह प्रकृति और पर्यावरण आधारित सृजनशील कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एक जुलाई से सात जुलाई तक हर दिन विद्यार्थी वन संपदा संरक्षण पर आधारित विभिन्न गतिविधियों में शामिल हुए और अपने विचारों को रंगों से भरी रचनाओं, सुरों से सजे गीत और अभिनय से जीवंत नाट्यकला को समाज के समक्ष रखा।
वन महोत्सव के अंतिम दिन बैनर प्रदर्शनी, स्वरचित कविताए, नाटक, पर्यावरण गीत और भावप्रधान भाषणों के माध्यम से छात्रों ने वन संरक्षण संदेश दिया। सथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वनों के महत्व, जलवायु संकट, प्लास्टिक प्रदूषण, हरित ऊर्जा और सतत विकास लक्ष्यों पर प्रस्तुति दी। इसके साथ ही विद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिससे बच्चों ने उत्साह के पौधे लगाए और उन्हें बचाने का संकल्प भी दोहराया। वन महोत्सव के सफल आयोजन में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।