रामगढ़: शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की जयंती पर आगामी दो फरवरी को पतरातू डैम पर कुशवाहा वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर झारखंड कुशवाहा महासभा की बैठक रविवार को कटुआकोचा में हुई। जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर का विमोचन किया गया। बताया गया कि वनभोज सह मिलन समारोह में रामगढ़ जिला के कुशवाहा समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
बैठक में जिलाध्यक्ष चतुर्भुज कश्यप, योगेश दांगी, प्रदीप कुमार, सुरेश कुमार दांगी, कार्यक्रम व्यवस्थापक प्रदीप कुमार उपस्थित थे।
