Various programs organized on World Environment Day in Bendi PanchayatVarious programs organized on World Environment Day in Bendi Panchayat

कोडरमा: संस्था समर्पण, आरएमआई एवं वन सुरक्षा समिति की ओर से बेंदी पंचायत के खेल मैदान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, रेंजर बाबू प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि चंद्रभूषण साव, मुखिया दुलारी देवी, ढिबरा आंदोलनकारी सह वन समिति अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार, फॉरेस्टर राहुल सिंह, संस्था सचिव इंद्रमणि साहू उपस्थित थे ।

मौके पर डीएफओ सूरज कुमार सिंह ने कहा कि बेंदी जैसे सुदूरवर्ती गांव में वनों का रक्षाबंधन की परंपरा वर्षों से रही है। यहां के पूर्वजों ने आज की पीढ़ी को बहुत कुछ दिया है। अब आज की पीढी की यह जिम्मेवारी है कि यह परंपरा जारी रखें। उन्होंने वनों की सुरक्षा करने, पूरे जंगल को देवी मानकर पूजा करने, हरा लकड़ी जंगल से ना निकालने, प्रकृति के अनुकूल जीवन जीने, प्लास्टिक का उपयोग ना करने की बात कही।

वहीं सांसद प्रतिनिधि चंद्र भूषण साव ने कहा कि जंगल बचाने और जीवन में खुशियां लाने का यह अभियान कभी रुकना नहीं चाहिए। कृष्णा सिंह घटवार ने कहा कि हम वृक्ष लगा सकते हैं, जंगल नहीं। प्रकृति द्वारा प्रदत जंगल किसी भी हाल में ना काटे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान एक भी व्यक्ति प्रभावित नहीं हुए इसके पीछे पर्याप्त जंगल का होना और हम सभी उसके बीच बसे होने का बहुत बड़ा हाथ है।

अवसर पर संस्था सचिव इंद्रमणि साहू ने कहा कि जल, जंगल, जमीन, जानवर और जज्बात की रक्षा जरूरी है। यह हमें जीवन में सुख, समृद्धि, तरक्की देती है।

मौके पर कुंभियातरी, बेंदी, चनाको, जरगा, गझंडी, चोरी चट्टान आदि गांव के किशोरी समूह एवं बाल मंच के द्वारा गीत संगीत, भाषण, पोस्टर प्रदर्शनी, झारखंडी नृत्य, प्रकृति की सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। सभी प्रस्तुतकर्ताओ को समर्पण संस्था के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वनरक्षी मुकेश कुमार, पिकेट प्रभारी हरेंद्र मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी, उप मुखिया सबिता कुमारी, शिक्षक झरी सिंह, राजेंद्र सिंह, राजेश सिंह, सुरेश सिंह, महावीर राम, सुनील कुमार, मनीष लहरी, निलेश कुमार, राजेश सिंह, राजेश कुमार, मुकेश कुमार यादव, चाइल्ड लाइन के समन्वयक श्रवण कुमार, वजीर भुइयां, हरि सिंह, नदिया देवी, कविता देवी, सुखनंदन अगेरी, प्रमिला देवी सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन समर्पण के समन्वयक आलोक कुमार सिन्हा ने किया।

By Admin

error: Content is protected !!