अल्पसंख्यकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं : शमशेर आलम

बोकारो: झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) शमशेर आलम की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय में जिला स्तरीय बैठक हुई। मौके पर आयोग के सदस्य वारिश कुरैशी, उप विकास आयुक्त  गिरिजा शंकर प्रसाद, डीपीएलआर मेनका, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष समेत सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में आयोग के उपाध्यक्ष ने क्रमवार सभी विभागों में केंद्र एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं की प्रगति एवं उसमें विशेषकर अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कल्याण विभाग द्वारा कब्रिस्तान चाहरदिवारी, छात्रावास, छात्रवृति, साईकिल वितरण, वनाधिकार पट्टा, अल्पसंख्यक छात्रावास, चिकित्सीय अनुदान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि में अल्पसंख्यक समुदाय को दिये गये लाभ की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपाध्यक्ष ने आपूर्ति विभाग समाज कल्याण , शिक्षा स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण हित में चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और जरूरी दिशानिर्देश दिए। साथ ही नगर निगम चास अंतर्गत अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र भर्रा (गोस नगर) में पेयजल, नाली की मूलभूत समस्याओं को दूर करने, निगम क्षेत्र एवं फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित आवासों व लाभान्वित अल्पसंख्यकों की जानकारी प्राप्त की। 

इससे पूर्व, आयोग द्वारा बोकारो परिसदन में आयोजित जन सुनवाई में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। जिसके समाधान के लिए बैठक में आयोग की टीम ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें – जानिए प्रेगनेंसी में क्या खाना चाहिए

बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. शफीक आलम, सामान्य शाखा प्रभारी कुमार कनिष्क, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह सहित उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!