रामगढ़: झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष द्वय (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) शमशेर आलम और ज्योति सिंह माथारू एक दिवसीय दौरे पर रामगढ़ पहुंचे।
इस दौरान परिसदन रामगढ़ के सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त श्री रोबिन टोप्पो, जिला कल्याण पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समूह के लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं एवं योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की।
बैठक के उपरांत उनके द्वारा जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याओं को भी चुना गया एवं उनके समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए। वहीं परिसदन रामगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने रामगढ़ जिले में केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।