रांची: भारत सरकार के राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पवार गुरुवार को नई दिल्ली से झारखंड पहुंची। उनके आगमन पर रांची एयरपोर्ट में भाजपा नेता रुदल कुमार, रंजीत राम, राकेश राम, विशाल वाल्मीकि, गोविंद वाल्मीकि, सहित दर्जनों लोगों ने स्वागत किया।
इसके उपरांत अंजना पवार ने सचिवालय में झारखंड सरकार के सभी विभाग के सचिव एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने वाल्मीकि समाज सहित सभी दलित समाज को जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को लेकर निर्देशित किया।
वहीं उन्होंने गढ़वा जिला में सेप्टिक टैंक में घुसकर काम करने के दौरान सफाई कर्मी शिवराज की मृत्यु होने पर आश्रितों को एमएस एक्ट के तहत 30 लाख रुपैया का भुगतान और सरकारी नौकरी यथाशीघ्र सुनिश्चित करने को लेकर भी निर्देश दिए। इसके अलावे बैठक में सफाई कर्मियों को सालाना बोनस, न्यूनतम मजदूरी जैसे विभिन्न सवालों को लेकर भी चर्चा की गई।