मामला हजारीबाग जिला अंतर्गत बरही थाना क्षेत्र के हरिनगर का 

हजारीबाग: एक नाबालिग बच्चे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामला बरही थाना क्षेत्र के हरिनगर मुहल्ला का है। इस संबंध में पुलिस की ओर जानकारी देते हुए बताया गया कि बीते 17 नवंबर को हरिनगर निवासी आलोक गुप्ता (30 वर्ष) पिता स्व. विरेंद्र साव ने क्रिकेट खेलते एक नाबालिग बच्चे की बेरहमी से पिटाई की थी। इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसपर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पीड़ित बच्चे की माता से प्रकरण के संबंध में जानकारी ली गई। बताया जाता है कि दो बच्चों के झगड़े में एक बच्चे के चाचा ने दूसरे बच्चे की बेरहमी से पिटाई करते हुए प्रताड़ित किया। बच्चे की माता ने हस्तक्षेप कर उसे छुड़ाया। 

वहीं बरही थाना में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत पूछताछ और अपना पक्ष रखने हेतु नोटिस भेजा गया। आरोपित और उनके परिजनों द्वारा नोटिस लेने से इंकार करने पर पुलिस टीम ने एनएच-33 पर हरिनगर-गया रोड बरही पर युवराज होटल के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

By Admin

error: Content is protected !!