रांची: सीसीएल मुख्यालय में रविवार को अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक निलेंदु कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार से सतर्कता जागरूकता अभियान-2025 की शुरुआत हुई। अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार समेत सभी क्षेत्रों के जीएम और कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। 

अभियान को लेकर आयोजित बैठक में सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सतर्कता केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि हमारी कार्य-संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि इस अभियान को प्रभावी रूप से लागू किया जाए और प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता तथा जवाबदेही सुनिश्चित हो।

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत लंबित शिकायतों और मामलों का त्वरित निपटान, क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के जरिए कर्मचारियों को सशक्त बनाना, परिसंपत्तियों का बेहतर प्रबंधन और पारदर्शिता को बढ़ावा देने वाली डिजिटल पहल की जाएगी।

अवसर पर सभी अधिकारियों ने संकल्प लिया कि वे न केवल इस अभियान के दौरान, बल्कि अपनी रोजमर्रा की कार्यशैली में भी सतर्कता और ईमानदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। बताते चलें कि अभियान 18 अगस्त से 17 सितंबर तक जारी रहेगा‌। 

By Admin

error: Content is protected !!