रामगढ़: भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला कमेटी में विजय जायसवाल को महामंत्री मनोनीत किया गया है। जिससे कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। शुक्रवार को शहर के लक्ष्मीनारायण मार्केट में विजय जायसवाल को अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित करनेवालों में डॉ संजय सिंह, दिनेश पाठक, वसुध तिवारी, रोबिन गुप्ता ब्रजेश पाठक सहित अन्य शामिल रहे।
अवसर पर विजय जयसवाल ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, जिला प्रभारी शशि भूषण भगत और जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुझे जो दायित्व मिला है उसे पूरी निष्ठा और समर्पण से निर्वहन करुंगा। पार्टी के नीति और सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।