बड़़कागांव: पोटंगा पंचायत के ग्रामीणों की बैठक बुधवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता पोटंगा पंचायत के मुखिया चरका करमाली एवं संचालन महेश गंझू ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 30 मार्च को पूर्व की भांति इस वर्ष भी रामनवमी मेले का आयोजन एवं शांतिपूर्ण मेला संपन्न कराने हेतु रामनवमी मेला समिति का गठन किया गया।
जिसमें संयोजक मुखिया चरका करमाली, सह संयोजक लालदेव गंझू, अध्यक्ष कजरू उरांव, सचिव जितेंद्र सोरेन, कोषाध्यक्ष मानकी मुंडा, संरक्षक विश्राम सोरेन, तुलसी उरांव, पौलुस उरांव, महेश गंझू, भुनेश्वर मांझी, एवं कार्यकारिणी सदस्यों में खीरु उरांव, राजकुमार गंझू, सुकर गंझू, सनोज उरांव,पुकेश्वर गंझू, चरकू गंझू, बालदेव गंझू, विनोद सिंह, कार्तिक गंझू, छतरू मुंडा, चैता मुंडा, दिलीप मुंडा, रामा उरांव, कंचन उरांव, हरिचंदन उरांव, बुधन करमाली, विकास करमाली, हरिलाल मुर्मू, रामवृक्ष सोरेन, महेश करमाली, परमेश्वर करमाली, जुगल सोरेन, विनोद सोरेन, सरोज मुर्मू, बूटन मांझी, रमेश टुडू, बिरजू सोरेन, राजेंद्र मांझी, सुरेंद्र मांझी, सोमर उरांव, चंदा उरांव, बालेश्वर गंझू, बिनोद उरांव, पंकज कुमार गंझू, कमलेश भोक्ता का चयन किया गया।खबर सेल
वहीं बैठक के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि बीजीआर कंपनी के द्वारा भुरकुंडवा सरना स्थल के सामने रोड किनारे खुली नाली से बह रहें गंदगी से निकल रहे बदबू से काफी परेशानी हो रही है। बीजीआर कंपनी पक्की नाली निर्माण कर नाली को ढंक दें जिससे की वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी ना हो। ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द नहीं किया गया तो ग्रामीण बाध्य होकर आंदोलन करेंगी। जिसकी जिम्मेवारी बीजीआर कंपनी की होगी।