Villagers held a meeting regarding Karma Puja in Urimari colony.Villagers held a meeting regarding Karma Puja in Urimari colony.

बड़कागांव: उरीमारी बस्ती में करमा पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक उरीमारी बस्ती में शनिवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता उरीमारी बस्ती के मांझी हड़ाम राजू पावरिया एवं संचालन महादेव बसेरा ने किया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि करमा पूजा को हर्षोल्लास तरीके से मनाने के लिए आर्थिक सहयोग राशि के रूप में गांव के प्रत्येक घर से 250 रुपए चंदा किया जाएगा। वहीं 16 सितंबर 2023 से उरीमारी बस्ती के नये पाराणिक बाबा कार्तिक मांझी होंगे। उरीमारी मांझी हड़ाम की अगली बैठक 20 सितंबर 2023 को पहाड़ी शिव मंदिर प्रांगण में उरीमारी के ग्रामीणों के साथ सुबह आठ बजे रखी गई है।

मौके पर मुख्य रूप से संजय टुडू, कार्तिक मांझी, महादेव बेसरा, सोधन मांझी, वासदेव मांझी, कृष्णा सोरेन, राजू पवारिया, महावीर मांझी, विदेश पवारिया, सनी बेसरा, परमेश्वर सोरेन, मचु हंसदा, गोविंद पावरिया, मानक मांझी, शनिचर मांझी, चंद्रजीत टुडू, किशुन हंसदा, गेजा मांझी, रमेश्वर साव, सुखदेव मांझी, अमित सोरेन, चमन मांझी, विनोद बेसरा, मोहन मांझी, बसंत सोरेन, जलेश करमाली, गोपाल टुडू, सोलेन हंसदा, वीरेन बेसरा, सुरेंद्र करमाली, तालो पावरिया, दिनेश प्रजापति, जितेंद्र हंसदा, नरेश पवारिया, पंकज बास्के, बब्लू हंसदा, कल्लू मांझी, तालो टुडू, अजय साव, प्रवेश टुडू, रोहित पवारिया सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!