बड़कागांव: प्रखंड अंतर्गत पोटंगा पंचायत के रसका टोला में ग्रामीणों की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता जुरा सोरेन एवं संचालन विजय सोरेन ने किया। बैठक में सीसीएल प्रबंधन द्वारा रसका टोला के पांच घरों को पोटंगा पारगढ़ा में शिफ्ट करने का दबाव बनाने पर ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया।

मौके पर जुरा सोरेन ने कहा कि किसी भी कीमत पर रसका टोला के पांच घर पोटंगा पारगढा में शिफ्ट नही होगा। जब तक रसका टोला के ग्रामीणों को नौकरी और मुआवजा नहीं मिलता है तब तक न तो घर का मापी होगी और न ही पांच घर शिफ्ट होगा। बैठक में ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन से मांग किया है कि नौकरी और मुआवजा मिलने के बाद ग्राम रसका टोला के घरों को जरजरा में पुनर्वास किया जाए।

बैठक में मुख्य रूप से मोहन सोरेन, मनीराम मरांडी, राजू सोरेन, रवि सोरेन, मठु टुडू, लुदवा टुडू, गुप्ता सोरेन, तालू टुडू, राजेश मुर्मू, नरेश टुडू, राहुल सोरेन, जयपाल सोरेन, सूरज हेंब्रम, महेश टुडू, कमलेश सोरेन, जतरू सोरेन, राजेश टुडू, बुटन टुडू, राजू टुडू, विजय  टुडू, सुनीता देवी, बिरसी देवी, तेमने देवी, मिलु देवी, रेखा देवी, मानती देवी, संगीता देवी, योमी देवी, कर्मी देवी, सुष्मिता देवी, सुगी देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!