रामगढ़: सौंदा बस्ती और सरैया टोला के ग्रामीणों की बैठक रविवार को बैजनाथ प्रसाद की अध्यक्षता और विशेश्वर प्रसाद के संचालन में हुई। बैठक में बीते 17 मई को सेल संचालन समिति के पूर्व अध्यक्ष नीतीश कुमार के घर पर हुई गोलीकांड और 20 मई को हुई सयाल डी में लोडर में आगजनी कांड की निंदा की गई।
साथ ही कहा गया कि नीतीश कुमार के घर पे आसामाजिक तत्वों द्वारा किए गए गोली कांड में सेल संचालन समिति के अध्यक्ष दयानंद प्रसाद को जबरन फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा की पुलिस प्रशासन पर हमे पूरा भरोसा है कि पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कर जल्द ही उद्भेन करेगी और असल दोषियों को न्यायालय के समक्ष पेश करेगी। कहा गया कि जब से ग्रामसभा कर पूर्व अध्यक्ष को हटाया गया है तब से दयानंद प्रसाद के खिलाफ नीतीश कुमार गलत बयानबाजी कर रहे हैं।
बैठक में उप मुखिया मंजु देवी, अंजू प्रजापति, संजू देवी, रामप्रसाद साहू, माधव प्रसाद, अभिषेक कुमार, सुनीता देवी, चिंता देवी, श्रीकांत प्रसाद, हरिहर प्रसाद, संदीप कुमार, मुकुल प्रसाद, राम किशोर प्रसाद, प्रेम प्रसाद, बाबू प्रसाद, दीपक प्रसाद बिनोद प्रसाद, सुबोध पांडेय, राजदीप प्रसाद, टिंकू प्रजापति, जयकेश करमाली, पवन बाउरी, गुड्डू बाउरी, बंधु करमाली, धरमवीर भुईयां, सूरज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।