21 अप्रैल को हुए कथित ग्रामसभा के विरोध में की बैठक
बड़कागांव: प्रखंड के गोंदलपुरा में भारत सरकार द्वारा अडानी इंटरप्राइजेज को कोयला क्षेत्र आवंटित किया गया है जिसे रद्द करने को लेकर ग्रामीणों का 12 अप्रैल से अब तक लगातार धरना जारी है। इस झुलसा देने वाली गर्मी में भी ग्रामीण धरना स्थल पर डटे हुए हैं। वहीं शुक्रवार 21 अप्रैल को अडानी इंटरप्राइजेज द्वारा बड़कागांव थाना के समीप कार्यालय में किए गए ग्राम सभा के विरोध को लेकर गोंदलपुरा धरना स्थल पर ग्रामीणों की विशेष बैठक की गई।
ग्रामीणों ने अडानी इंटरप्राइजेज के द्वारा किए गए ग्रामीण एवं कंपनी पदाधिकारियों के बीच बैठक को गलत बताया। कहा कि उस बैठक में गोंदलपुरा के कोई भी आम ग्रामीण उपस्थित नहीं हुए थे। उस बैठक में बिचौलिए और बड़कागांव के लोग शामिल हुए थे। जिनका गोन्दलपुरा के जमीन एवं भू रैयत होने से कोई संबंध नहीं है।
आगे भू रैयतों ने कहा कि हम ग्रामीण अडानी इंटरप्राइजेज को जमीन देना ही नहीं चाहते हैं, तो कंपनी हमारे लिए क्या ट्रेनिंग और खेल का मैदान की व्यवस्था करेगी, हम अपने प्राकृतिक रुप से प्राप्त खेल के मैदान से ही संतुष्ट हैं। हम लोग 12 दिन से धरना अपने जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए दे रहें हैं न कि इसे बेचने के लिए।
बैठक की अध्यक्षता गोंदलपुरा पंचायत के मुखिया वासुदेव यादव एवं संचालन बिनोद कुमार मेहता ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन गोंदलपुरा ग्राम अध्यक्ष चंदन कुमार ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से उप मुखिया रवि कुमार, देवनाथ महतो, जगदेव गंझू, भुनेश्वर गंझू, फलेन्द्र गंझू, प्रमोद कुमार मेहता, विनोद महतो, रोहित कुमार, दीपक कुमार, अर्जुन राणा, मुटर राणा, वार्ड सदस्य यशोदा देवी, सुदेश कुमार, उपेंद्र कुमार, रामू कुमार, अशोक यादव, उमेश यादव, अरुण कुमार, विनय कुमार, सुनीता देवी, बसंती देवी, प्रभु भुईयां, ललसहाय राणा, कृष्णा यादव, महेंद्र यादव, धनराज गोप, विजय भुईयां, जीतन गोप, बंधन गंझू, मुकेश कुमार, मेघनाथ महतो, आरती देवी, कैला करमाली, रमेश तुरी सहित कई लोग मौजूद थे।