रामगढ़: बरकाकाना ओपी क्षेत्र के बुजुर्ग जमीरा स्थित डेमटांड़ में जुडको द्वारा पानी टंकी का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए निर्माण स्थल तक आवागमन हेतु शनिवार को कंपनी द्वारा जेसीबी से रास्ता बनाया जा रहा था। इसकी जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया। गहमागहमी के बीच अधिकारी और जेसीबी को बैरंग लौटना पड़ा।
विरोध को लेकर ग्रामीणों का कहना है जिस जीएम लैंड पर डब्लूटीपी-2 पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा उसके चारो ओर रैयती जमीन है। बिना ग्रामीणों से बिना सहमति लिए जमीन चिन्हित कर रास्ता बनाया जा रहा है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि चिन्हित निर्माण स्थल के चारों ओर रैयती जमीन है। यहां तालाब है जिसका उपयोग बुजुर्ग जमीरा और तेलियातु गांव के लोग करते हैं। पानी टंकी निर्माण से ग्रामीणों को असुविधा होगी। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि मामले को लेकर अंचलाधिकारी पतरातू को हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया जाएगा।