उरीमारी (हजारीबाग): नॉर्थ उरीमारी सीएचपी साइलो से हो रहे प्रदूषण के विरोध में ग्रामीणों ने उरीमारी बस्ती में रविवार को बैठक की। जिसकी अध्यक्षता कौलेश्वर मांझी एवं संचालन महादेव बसेरा ने किया।  ग्रामीणों ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि सीएचपी साइलो में अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से पानी का छिड़काव किया जाएगा। जिससे की प्रदूषण नहीं होगा। लेकिन आज सीएचपी साइलो के चालू होने से उड़ रहे प्रदूषण सीसीएल प्रबंधन की ओर से मिले आश्वासन को सफेद हाथी साबित कर रहा है।

ग्रामीणों ने कहा कि सीएचपी साइलो से उड़ने वाला धूल कण घरों और कपड़ों को तो गंदा कर ही रहा है। वहीं यह धूलकण हमारे खाने और पीने के पानी को भी प्रदूषित कर रहा है। जिससे हमारे स्वास्थ्य पर भी इसका विपरीत असर पड़ रहा है। आये दिन ग्रामीण कई तरह के बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं और सीसीएल प्रबंधन ग्रामीणों के समस्याओं को पूरी तरह से नजरअंदाज कर सिर्फ कोयला उत्पादन में लगा है। ग्रामीणों ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन 10 दिनों के अंदर समस्या का समाधान नहीं करती है तो आने वाले 11 दिन से सीएचपी साइलो को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा और जिसकी जिम्मेवारी सीसीएल प्रबंधन की होगी।

मौके पर मुख्य रूप से संजय टुडू, मांझी हड़ाम राजू पावरिया, अर्जुन प्रजापति, सोलेन हंसदा, तालो बेसरा, सन्नी बेसरा, किशुन हंसदा, विदेश मांझी, नरेश पावरिया, जितेन्द्र हंसदा, कुला प्रजापति, बालेश्वर प्रजापति, भन्दू करमाली, पंकज बास्के, संदीप बेसरा, तालो पावरिया, जुगल प्रजापति, अनीता देवी बाली देवी उषा देवी मूर्ति पावरिया, सुनीता सोरेन, शांति देवी, सोनिया देवी, बसंती देवी, पार्वती देवी, साबी देवी, मालती देवी, सावित्री देवी, डोली देवी, उर्मिला देवी, रेणु देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!