रामगढ़: पीटीपीएस कॉलेज पतरातू में आयोजित दो दिवसीय विनोबा भावे विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज चेस टूर्नामेंट 2025-26 का मंगलवार को समापन हो गया। इस टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय के अंतर्गत 9 डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राएं प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए। जिन्होंने पूरे अनुशासन के साथ उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विभावि के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ. राखो हरिप्रसाद मौजूद थे। उन्होंने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और मेडल ट्रॉफी के साथ सर्टिफिकेट प्रदान किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीटीपीएस कॉलेज में विश्वविद्यालय स्तरीय टूर्नामेंट का काफी सफल आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि छात्र प्रतिभावान होते हैं विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न कॉलेज में जाकर अपनी प्रतिभा दिखलाते हैं। जिससे उनका उत्साह दोगुना हो जाता है और भविष्य में अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आगे बढ़ जाते हैं। इस टूर्नामेंट में जो छात्र सफल रहे उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी निभाने का अवसर मिलेगा।
वहीं कॉलेज के सचिव सूरज प्रसाद ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन का सहयोग कॉलेज प्रबंधन को मिलता रहे जिससे कॉलेज के छात्रों को खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। वहीं प्राचार्य ने अध्यक्षीय समापन भाषण में कहा कि परमानेंट एफिलिएटिड कॉलेजेज के पास संसाधनों की कमी होती है। फिर भी सीमित संसाधन में बेहतर खेल टूर्नामेंट आयोजन करने का प्रयास किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय प्रबंधन और स्पोर्ट्स कमेटी की ओर से काफी सहयोग मिला।
खेल को संचालित कराने में जिला शतरंज संगठन के नीरज सिंहा, आर्बिट्रेटर विनोद साहू, विभावि से आए जज नवीन चंद्र ने अहम भूमिका निभाई। समापन समारोह मंच का संचालन इतिहास विभाग के डॉ नंद कुमार ने की। इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव डॉ विजय सिंहा, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो जयशंकर ठाकुर, प्रो सुबोध कुमार, डॉ शकील अहमद, डॉ पुष्पा, डॉ नंद कुमार और छात्रों के साथ पहुंचे सभी टीम मैनेजर और भारी संख्या में छात्र मौजूद थे।
यह रहा परिणाम
दो दिवसीय चेस टूर्नामेंट में इंडिविजुअल रैंकिंग गर्ल्स प्रथम पारुल कुमारी, द्वितीय गुड्डू कुमारी, तृतीय देविका गुप्ता, चतुर्थ शिल्पा कुमारी, पंचम संजना कुमारी, छठा स्थान स्मृति कुमारी का रहा। बॉयज इंडिविजुअल्स रैंकिंग में प्रथम उत्सव कुमार पांडेय, द्वितीय रामकुमार, तृतीय सोम थापा, चतुर्थ रुपेश सोनी, पंचम फरहान दानिश, छठ अविनाश शर्मा, गर्ल्स ग्रुप में विनर टीम रही संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग की गुड्डू कुमारी, देविका गुप्ता, संजना कुमारी, खुशबू कुमारी, रनर टीम में पीटीपीएस कॉलेज पतरातु की शिल्पा कुमारी, स्मृति कुमारी, मधुबाला कुमारी, सुहाना संबुल, बॉयज ग्रुप के विनर रहे विभावि पीजी डिपार्टमेंट के सोम थापा, रुपेश सोनी, फरहान दानिश, अविनाश शर्मा, रनर संत कोलंबा कॉलेज के उत्सव पांडे, भास्कर गुप्ता, जितेंद्र तिवारी, बिट्टू कुमार शामिल है। जिन्हें पुरस्कृत किया गया।
