रामगढ़: विप्र फाउंडेशन और विश्व ब्राह्मण संघ के संयुक्त तत्वावधान में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर 15 वां रक्तदान शिविर रविवार को होटल मनोहर रेसिडेंसी के सभागार में लगाया गया। शिविर का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम मन्त्रोंचरण के साथ दीप प्रज्वलित कर और अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। शिविर की अध्यक्षता संरक्षक नवीन पाठक ने की। जबकि शिविर के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन महासचिव चिंटू मिश्रा ने किया। शिविर में 20 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
अवसर पर मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन और विश्व ब्राह्मण संघ के महासचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान कर हम किसी जरूरतमंद को नया जीवन दे सकते हैं। नर सेवा ही नारायण सेवा है।
शिविर में विश्व ब्राह्मण संघ के संरक्षक नवीन पाठक, जिला अध्यक्ष सुरेश गणक, विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अमित तिवारी, कोषाध्यक्ष गोकुल शर्मा, कमल शर्मा, सुशील शर्मा, आनंद पाठक, अशोक शर्मा, पदम, किशन सहित अन्य शामिल रहे।