बड़कागांव: सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र अंतर्गत उरीमारी परियोजना के पोटंगा वर्कशॉप में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। पूजा को लेकर आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है। पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह के द्वारा फीता काट कर किया गया।

मौके पर मुख्य रूप से उरीमारी परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार, एस ओ ईएंडएम अमरेंद्र कुमार, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक देवव्रत गुप्ता, सयाल परियोजना पदाधिकारी सुबोध कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एन के सिंह, प्रोजेक्ट इंजीनियर एमपी गुप्ता, बिरसा परियोजना के खान प्रबंधक रामेश्वर मुंडा, उरीमारी मैनेजर पी के सेनगुप्ता, सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य विंध्याचल बेदिया, सजीव बेदिया, राजू यादव, संजय यादव, महादेव मांझी, मैनेजर संचालन विजय कुमार सिंह, विजय प्रसाद, सेल मैनेजर प्रदीप गुप्ता, मनीभूषण प्रसाद, पवन यादव, सीता राम किस्कू, विस्थापित संघर्ष मोर्चा के सचिव महादेव बेसरा, पोटंगा पंचायत मुखिया चरका करमाली, उरीमारी पंचायत समिति सदस्य गीता देवी, डॉ जी आर भगत, गणेश राम, डी पी मेहता, सुधीर सिंह, सुभाष चन्द्र ओझा, कानू मरांडी सहित कई लोग मौजूद थे।
वहीं उरीमारी वेश वर्कशॉप, उरीमारी फिल्टर प्लांट सहित कई जगहों पर विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। विश्वकर्मा पूजा को लेकर पंडाल के आसपास विधुत बल्बों से आकर्षक सजावट किया गया है। भगवान विश्वकर्मा के पूजा के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। उरीमारी सहित आसपास के क्षेत्रों में विश्वकर्मा पूजा में बज रहे भक्तिमय गीतों ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया।