रामगढ़: जिले में भगवान विश्वकर्मा की पूजा भक्तिभाव के साथ मनाई गई। रामगढ़ शहर सहित कोयलांचल क्षेत्र में जगह-जगह भव्य पूजा पंडालों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई।

जिले के कुजू, घाटो, पतरातू, भुरकुंडा, सयाल, सेंट्रल सौंदा, सौंदा डी, रीवर साईड, भदानीनगर, रजरप्पा, गोला, चितरपुर, दुलमी क्षेत्र के  सार्वजनिक और निजी संयत्रों, फैक्ट्रियों, कल-कारखानों, लौह यंत्र के प्रतिष्ठानों, गैराजों, कांटाघरों सहित कई जगहों पर विधिवत पूजा की गई। गांव और टोलों में भी भक्तिभाव से पूजा हुई।

वहीं सीसीएल के विभिन्न कोयला खदानों, वर्कशॉप और यांत्रिक विभागों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। वहीं केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना में भव्य तरीके से पूजा का आयोजन किया गया।

इस दौरान भक्ती गीतों से क्षेत्र गूंजायमान होता रहा। पूजा अर्चना के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। भगवान विश्वकर्मा के दर्शन को देर शाम तक श्रद्धालु पंडालों में पहुंचते रहे।

By Admin

error: Content is protected !!