उरीमारी (हजारीबाग): विस्थापित समिति न्यू बिरसा पोटंगा कार्यालय में मंगलवार को तीन सूत्री मांग को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सूरज बेसरा और संचालन समिति सचिव जीतन मुंडा ने किया।

बैठक में समिति की ओर से कहा गया कि आगामी दिनांक 12 दिसंबर को कार्तिक माइनिंग का सम्पूर्ण कार्य को बधित किया जाएगा। कार्तिक माइनिंग आउटसोर्सिंग कम्पनी द्वारा सीएचपी साईलो के मध्यम से कोयला को बाहर भेजा जा रहा है। कंपनी के मैनेजर पिछले कई महिनों से बेरोजगार विस्थापितों को रोजगार से जोड़ने को लेकर झूठा आश्वासन देते आ रहे हैं और बाहर से लोगों को लाकर काम कराया जा रहा है। जबकि आउटसोर्सिंग कम्पनी में झारखंड सरकार के नियमानुसार स्थानीय विस्थापित ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन भी वादा खिलाफी कर रही है, समझौते के मुताबिक रोड सेल में कोयला देना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। जिससे विस्थापित ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ा जा सके। लेकिन प्रबंधन विस्थापितों के साथ छल करती आ रही है।

बैठक में मुख्य रूप से सूरज बेसरा, जीतन मुंडा, संजय करमाली, मोहन सोरेन, बिनोद हेम्ब्रोम, सन्नी सोरेन, रैना मांझी, झरी करमाली, बेनीलाल सोरेन, अजय बेसरा, आंनद बेसरा, अजय करमाली, विजय सोरेन, प्रेम सोरेन, सुखराम बेसरा, पंकज हेम्ब्रोम, दिनेश मुंडा, मिथुन सोरेन, ममता देवी, बुधनी देवी, डोढ़को देवी, कपूर मुनि देवी, तालोमुनी देवी, तलमी देवी, लील मुनि देवी सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!