रामगढ़: पतरातू प्रखंड के कटिया स्थित काली मंदिर परिसर में रविवार को विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अब्दुल क्यूम अंसारी और संचालन मुखिया किशोर कुमार महतो ने किया। बैठक में पीवीयूएनएल के सीईओ और एचआर हेड पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पूर्व में स्थगित घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन जल्द करने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान कहा गया कि पीवीयूएनएल में आउटसोर्सिंग एजेंसी और प्रबंधन के कुछ अधिकारियों के मिलीभगत से बाहरी लोगों की नियुक्ति की जा रही है। जबकि विस्थापित प्रभावितों को नियुक्त करने हेतु बीते 8 जून को पीवीयूएनएल के आश्वासन 13 जून 2024 से प्रस्तावित घेरा डालो – डेरा डालो आंदोलन को स्थगित कर दिया गया था।
इधर, सूचना मिल रही है कि अधिकारियों के साथ मिलकर एक बाहरी आउटसोर्सीग एजेंसी के द्वारा विगत 05 जुलाई 2024 को बाहरी लोगों को बहाली करने के लिए चोरी-छिपे इंटरव्यू करवाया गया है। कहा गया कि इस विश्वासघात से विस्थापित और प्रभावित अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। इसपर मोर्चा तिथि की घोषणा कर पीवीयूएनएल गेट के समक्ष जल्द ही घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन करेगा।
बैठक में प्रदीप महतो, राजाराम प्रसाद, कालेश्वर महतो, कपिल मुंडा, लालू महतो, प्रकाश कुमार, रिंकी देवी, बीना देवी, सुमित महतो, रॉकी मुंडा, जय किशोर पहान, सुमेल उरांव, भुवनेश्वर करमाली, दीपक मुंडा, रमेश राम, रवि कुमार, अजय कुमार, शांति देवी, रामदास सहित अन्य मौजूद थे।