पतरातू प्रखंड के कटिया में मोर्चा ने की बैठक

रामगढ़:  विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आगामी 13 जून से पीवीयूएनएल पतरातू के समक्ष “घेरा डालो डेरा डालो” आंदोलन किया जाएगा। जिसे लेकर रविवार को कटिया सरना स्थल में आदित्य नारायण प्रसाद की अध्यक्षता और किशोर कुमार महतो के संचालन में बैठक हुई।  बैठक में कोर कमेटी का पुनर्गठन किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रत्येक गांवों में एक सप्ताह के अन्दर बैठक कर आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

कहा गया कि पीवीयूएनएल में विस्थापित-प्रभावितों की रोटी छीनने नहीं दिया जाएगा। बीएचईएल और उसकी एजेंसियां बाहरी लोगों को काम पर रख रही हैं, जबकि विस्थापितों को छला जा रहा है। रोजगार और न्यूनतम मजदूरी भुगतान के मुद्दे पर यह आंदोलन निर्णायक होगा। 

बैठक में कुमेल उरांव, अब्दुल क्यूम अंसारी, कोलेश्वर महतो, प्रदीप महतो, अलीम अंसारी, अशोक महतो, मुखिया सुमन भारती, परमानन्द राजीव, रिंकू देवी, वीणा देवी, रॉकी मुंडा, सुरेश साहू, राजेंद्र साहू, प्रकाश कुमार, अमित कुमार, असलम इक़बाल, प्रदीप कुमार, किशोर, छोटू करमाली, राजेश महतो, अमित कुमार, अर्जुन सिंह, प्रदीप साहू, सुमित महतो, अशोक उरांव, जय किशोर पाहन, सुमेल उरांव, भुनेश्वर करमाली, दीपक मुंडा, रमेश राम, रवि कुमार, अजय कुमार, रमीज़ इक़बाल, रामदास गोप, नरेश महतो, संदीप कुमार, पंचम साव, सुमित कुमार,बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!