उरीमारी (हजारीबाग): विस्थापित समिति उरीमारी के बैनर तले विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मोटरसाइकिल जुलूस निकाली गई। रैली सामूहिक सरना स्थल जुबला से तिलका मांझी चौक होते हुए सिद्धू कान्हू चौक तक पहुंची। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह, विशिष्ट अतिथि बिरसा परियोजना पदाधिकारी डी शिवादास, सौन्दा डी/ जीवन धारा/ हेन्देगीर के परियोजना पदाधिकारी रामेश्वर मुंडा उपस्थित थे। कार्यक्रम का नेतृत्व विस्थापित नेता सह अबुआ संथाल समाज भारत दिशोम के केंद्रीय सचिव दसई मांझी ने किया।
मौके पर मुख्य अतिथि सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि विश्व को बचाना है तो हमें आदिवासियों को बचाना होगा क्योंकि आदिवासी आदिकाल से जल, जंगल, जमीन की रक्षा करते आए हैं तथा प्रकृति के प्रति अपार प्रेम रखते हैं। विस्थापित नेता सह अबुआ संथाल समाज भारत दिशोम के केंद्रीय सचिव दसई मांझी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा विश्व के आदिवासियों के संस्कृति, सभ्यता, रोजगार एवं शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु प्रत्येक वर्ष महोत्सव के रूप में विश्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था। अभी हमें आदिवासियों के शिक्षा के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की आवश्यकता है। आदिवासी युवा नशाखोरी में अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। इसे रोकने की जरूरत है।
मौके पर मुख्य रूप से दसई मांझी, कार्तिक मांझी, दिनेश करमाली, खेपन मांझी, सुखू मांझी, रैना टुडू, नकुल प्रजापति, कृष्णा सोरेन, तालो हंसदा, शिकारी टुडू, भवानी शंकर प्रसाद, सत्यनारायण बेदिया, परमेश्वर सोरेन, जितेंद्र यादव, सुबीत राम मांझी, राजू पावरिया, दिनेश मुंडा, विनोद सोरेन, लालजी पावरिया, सुरेश प्रजापति, हेमलाल बेसरा, सुरेंद्र करमाली, भन्दू करमाली, अनिल मुर्मू, अजय बेसरा, प्रदीप किस्कू, बिरजू सोरेन, बिहारी मांझी, राजू टुडू, बिगन मांझी, रमेश हेंब्रम, सोमरा पावरिया, मंजीत मुर्मू सहित कई लोग मौजूद थे।
