रक्तदान कर जरूरतमंदों को दे सकते हैं नया जीवन : महाप्रबंधक
रामगढ़: सीसीएल आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय भुरकुंडा में गुरूवार को सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बरका सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह ने फिता काटकर किया। शिविर में 20 लोगों ने रक्तदान किया। महाप्रबंधक ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और नाश्ता देकर सम्मानित किया गया।
अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि बरका सयाल सतर्कता अभियान के तहत् स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है, जो केन्द्रीय सतर्कता के गाइड लाइन के अधार पर किया गया है। इसमें सीसीएल हॉस्पिटल गांधीनगर से पहुंची डॉक्टर्स की टीम के आलावे आदर्श चिकित्सालय भुरकुंडा के डॉक्टर्स, नर्स, अस्पताल के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है। सभी बधाई के पात्र हैं।
वहीं उन्होने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे कई बहुमूल्य जीवन बचाए जा सकते हैं। बताया किया शिविर द्वारा संग्रहित ब्लड सीसीएल हॉस्पिटल गांधीनगर में जमा किया जाएगा।
शिविर को सफल बनाने में सीसीएल अस्पताल गांधीनगर की डॉक्टर श्रीमोई मुखर्जी, डॉ. मोहना मंडल, मोहनलाल, अजय कुमार झा, लाल मोहन मुंडा, प्रिया कुमारी, होनी कुमारी सहित आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय भुरकुंडा के डॉ. नदीम अनवर, डॉ. मंसूर आफताब, डॉ. रिया, ओटी इंचार्ज ललन प्रसाद, फारूख रजा ने सराहनीय योगदान दिया।
मौके पर सीसीएल बरका-सयाल एसओपी अजय कुमार, बिरसा परियोजना पदाधिकारी डी. शिवादास, मैनेजर उरीमारी पी.के. सेनगुप्ता, एरिया फाइनेंस मैनेजर अंबुज कुमार, सीएमएस गांधीनगर सीसीएल अस्पताल रत्नेश जैन, विनित अरोड़ा, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनूप टोप्पो, सीएसआर के रोमित डेढ़गवे, केदार राम, संजय मिश्रा, अनिल सिंह, शशि दुसाध, लक्की सिंह सहित कई उपस्थित रहे।