लातेहार: लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत समाहरणालय परिसर में मतदाता जागरुकता कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह के द्वारा कैंडल जलाकर मतदाता जागरुकता कैंडल मार्च की शुरूआत की गई। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं, सेविका, सहायिका आदि को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता शपथ ग्रहण कराया।
इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से इलेक्शन मैस्कॉट “i-Bhai” का भी लोकार्पण किया गया।
उपायुक्त द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 के प्रति मतदाताओं को जागरुक करने व मतदान के दिन बूथों पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने की दिशा में जिला अंतर्गत विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में मतदाता जागरूकता कैंडल मार्च का आयोजन किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है।
कैंडल मार्च समाहरणालय परिसर से रवाना होकर थाना चौक में समाप्त हुआ। जिसमें सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी , विद्यार्थियों, सेविका सहायिका ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस दौरान सभी को लोकतंत्र में मतदान की आवश्यकता के बारे में बताया एवं आगामी लोक सभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु सभी को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान सभी के द्वारा मतदान नारों का भी उदघोष किया गया।
अभियान का नेतृत्व आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन द्वारा किया गया।