उपायुक्त ने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की |
• पुलिस लाइन से होगी शुरुआत, सुभाष चौक पर ली जाएगी मतदाता जागरूक की शपथ
रामगढ़: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 14 लोकसभा क्षेत्र हजारीबाग (रामगढ़) के लिए मतदान की तिथि 20 मई 2024 निर्धारित है। इसी क्रम में लोकसभा आम निर्वाचन के तहत रामगढ़ जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देश पर मंगलवार को रामगढ़ शहर में WALKATHON – “वॉक फॉर डेमोक्रेसी” का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह 6:00 बजे पुलिस लाइन रामगढ़ से WALKATHON का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों, कर्मियों सहित बड़ी संख्या में जिलेवासी उपस्थित होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी जिले वासियों से आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन एवं इस दौरान प्रत्येक मतदाता द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने को लेकर सभी जिलेवासियों से WALKATHON में भाग लेने अपील की है। WALKATHON पुलिस लाइन रामगढ़ से शुरू होकर रामगढ़ शहर अंतर्गत सुभाष चौक पर समाप्त होगा। वहीं सुभाषभाष चौक पर मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
युवा मतदाताओं के लिए “कॉफी विथ डीसी” कार्यक्रम का भी होगा आयोजन
इसके साथ ही पहली बार वोट डालनेवाले मतदाताओं के लिए जिला समाहरणालय परिसर में मंगलवार सुबह 11:00 बजे से “कॉफी विद डीसी” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जबकि 11:30 बजे से युवा मतदाताओं को मतदाता आईकॉन शालिनी दुबे से मिलने का अवसर भी प्राप्त होगा वहीं जिला प्रशासन द्वारा रील मेकिंग प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं का भी कल आयोजन किया जाएगा।