पहले मैच में टेरपा ने टोकीसूद को दी करारी मात

रामगढ़: पालू पंचायत में रविवार को वार्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम दिवंगत वार्ड प्रतिनिधि कमलेश महतो की आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके उपरांत सादगी से चौथे सीजन के पहले मैच का शुभारंभ किया गया। पहला मैच टोकीसूद (वार्ड नंबर 2) और टेरपा (वार्ड नंबर 13) के बीच खेला गया। जिसमें टेरपा की टीम ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का निर्णय लिया। टोकीसूद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 112 रन बनाये। जिसके जवाब में टेरपा की टीम ने 10 ओवर 02 गेंद में 113 रन का लक्ष्य प्राप्त कर जीत हासिल किया। टेरपा के खिलाड़ी अनुराग कुमार 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। कल का मैच रोचाप (वार्ड नंबर 7) और टोकीसूद (वार्ड नंबर 1) के बीच खेला जाएगा।

मौके पर मुखिया पानो देवी, पंचायत समिति सदस्य, अजय सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी, उप मुखिया उज्जवल कुमार सिंह, वार्ड सदस्य शिवकुमार महतो, बिल नारायण महतो, कामेश्वर साहू, कृष्ण सिंह, प्रेम मुर्मू,राहुल कुमार, ललिता टोप्पो, सविता कुमारी, सेवंती देवी, ममता देवी, संध्या कुमारी, विक्की कुमार सिंह, श्वेता भारती सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!