कोडरमा: समर्पण एवं टीडीएच की ओर से डोमचांच प्रखंड के ढाब में आयोजित दो अलग-अलग बैचों के द्वारा ब्यूटीशियन एवं इलेक्ट्रिशियन कोर्स पर आधारित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ।

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिप सदस्य शांति प्रिया, मनरेगा लोकपाल धरणीधर प्रसाद, स्थाई लोक अदालत के प्रभारी अध्यक्ष बालेश्वर राम, समर्पण के सचिव इंद्रमणि साहू, जिप सदस्य प्रतिनिधि संजय पासवान, समाजसेवी सुभाष कुमार, कृष्णा कुमार उपस्थित थे।

मौके पर जिप सदस्य शांति प्रिया ने कहा कि बालिकाओं एवं युवाओं को विविध कला कौशल और अलग-अलग तकनीकी कोर्स से लैस होने की जरूरत है। समर्पण इस दिशा में युवाओं में एक ललक पैदा कर रही है। यह अपने आप में एक बड़ा काम है। उन्होंने कहा कि बेटियों को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए संस्था समर्पण लगातार प्रयास कर रही है। बेटी हो या बेटे दोनों को आज आर्थिक रूप से स्वावलंबी होना होगा। तभी परिवार एवं समाज की उन्नति और खुशहाली संभव है।

वहीं मनरेगा लोकपाल धरणीधर प्रसाद ने कहा कि आज हम बड़े बुजुर्ग लोग अपने युवा युवतियों से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन की उम्मीद रखते हैं। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ मोबाइल की दुनिया में आकर बड़ी संख्या में युवा दिग्भ्रमित हो रहे हैं। वहीं संस्था समर्पण अपने अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को एक नया दिशा दे रही है। आप सभी युवा साथी बदलाव की बयार बने।

स्थाई लोक अदालत के प्रभारी अध्यक्ष बालेश्वर राम ने कहा कि ब्यूटीशियन कोर्स हो या इलेक्ट्रिशियन यह सिर्फ शहरों के बच्चों के लिए नहीं है। गांव में भी ऐसे कई इच्छुक एवं प्रतिभाएं है। जिन्हें इनकी जरूरत है यदि उन्हें सही मंच और आगे ले जाने के लिए सही लोग या संस्था मिल जाएं तो वह भी अपनी जिंदगी बड़ी खूबसूरत तरीके से जी सकते हैं।

संस्था के सचिव इंद्रमणि साहू ने कहा कि माइका की चमक न सिर्फ धरा पर बल्कि यहां के लोगों की चेहरे में भी आए। इसके लिए यह प्रयास की जा रही है। उन्होंने कहा कि 16 वर्ष से लेकर 30 वर्ष की आयु जो होती है वह नया कर गुजरने के लिए होता है। उन्होंने सभी को रचनात्मक एवं सृजनात्मक गतिविधियों से जुड़ने की अपील की। मौके पर सभी प्रशिक्षित बालक बालिकाओं को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया गया।

मौके पर कृष्णा कुमार, प्रशिक्षक प्रियंका कुमारी, राजीव रंजन, विमला देवी, उमेश कुमार, प्रीति गुडिया मुर्मू, मंगलदेव कुमार, बबिता कुमारी, मनीषा कुमारी, कारण कुमार सहित कई लोग मौजूद थे। समारोह का संचालन परियोजना समन्वयक शंकरलाल राणा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रभाकर कुमार ने किया।

By Admin

error: Content is protected !!