जमशेदपुर: ओल चिकी लिपि हुल बैसी के बैनर तले चार जुलाई को बुलाए गए झारखंड बंद का काफी असर देखने को मिला।बंद के दौरान मंगलवार को आंदोलनकारियों ने सोनारी के स्वर्णरेखा डोबो पुल को जाम कर दिया। आंदोलनकारी ने वाहनों का आवागमन ठप कर दिया। जिसके चलते गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।   आवागमन में लोगों को परेशानी हुई, कई ट्रक पुल पर फंसे हुए दिखे। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।  बताते चलें कि झारखंड में संथाली को राज्य भाषा का दर्जा देने, केजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई संथाली में करने, पाठ्य पुस्तकों का संथाली में मुद्रण करने आदि की मांग को लेकर झारखंड बंद का आवाहन किया गया था।

वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले की बात करें तो जमशेदपुर के करंडी, सुंदर नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र मे ओलचिकी लिपि हुल बैसी के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर बुलाए  गए झारखंड बंद का ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक असर देखने को मिला। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बंद समर्थकों का आक्रोश देख कर अपनी दुकानें बंद रखी। सड़क पर आवागमन भी न के बराबर रहा। जगह-जगह बंद समर्थकों ने बांस-बल्लियों के सहारे बैरिकेडिंग कर आवाजाही रोक कर नारेबाजी भी किया।

By Admin

error: Content is protected !!