Wild elephants crushed three of the same family to deathWild elephants crushed three of the same family to death

लातेहार: चंदवा प्रखंड के माल्हन गांव में बीते गुरुवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने पति-पत्नी और उनकी बच्ची को कुचलकर मार डाला। मिली जानकारी के अनुसार देर रात जंगली हाथियों का झुंड माल्हन गांव के निकट पहुंचा। जहां हाथियों ने ईंट भट्ठे में काम करनेवाले फानू भुईयां, पत्नी बबीता और उनकी तीन वर्षीय बच्ची को कुचलकर मार डाला।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात हाथियों के शावक गांव के निकट आ गये थे। जिनके पीछे हाथियों का झुंड यहां चला आया। झुंड ईंट भट्ठे के मजदूरों की झोपड़ी को ध्वस्त करने लगा। इस क्रम में हाथियों ने तीनों को कुचल कर मार दिया।

बताया जाता है कि मजदूर परिवार गढ़वा जिले का रहने वाला था और यहां ईंट भट्ठे में मजदूरी कर रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से ईंट भट्ठा के मजदूर दहशत में हैं। घटना के बाद वन विभाग मुआवजे और हाथियों से बचाव की कार्रवाई में जुट गया है। 

By Admin

error: Content is protected !!