नवरात्र के पहले दिन मां छिन्नमस्तिका का दर्शन कर लोगों ने की मंगलकामना
रामगढ़: सिद्धपीठ रजरप्पा धाम स्थित मां छिन्नमस्तिका के दरबार में कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र पर नौ दिवसीय अनुष्ठान बुधवार को आरंभ हुआ। पहले दिन माता शैलपुत्री स्वरूप का आह्वान किया गया। अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां छिन्नमस्तिका की पूजा कर मंगल कामना की। वहीं रजरप्पा मंदिर परिसर स्थित रामशरण गिरी बाबा आश्रम में भी कलश स्थापना की गई है। नवरात्र को लेकर बंगाल से आये कारीगरों द्वारा मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है।
चैत्र नवरात्र आरंभ होने के साथ मंदिर परिसर वैदिक मंत्रों से गूंजायमान हो गया है। साधक और श्रद्धालु मां की भक्ति में डूबे दिख रहे हैं। बताया गया कि मंदिर क्षेत्र में नवरात्र पर नौ दिनों तक भंडारा और रात्रि में जागरण का आयोजन किया जाएगा।
बताते चलें कि मां छिन्नमस्तिका मंदिर प्रक्षेत्र जागृत सिद्धपीठ के रूप में माना जाता है। यहां झारखंड सहित बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से साधक यहां पहुंचकर साधना करते हैं। शारदीय और चैत्र नवरात्र पर यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है।


