रामगढ़: पतरातू स्टेशन पर गुरुवार को जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस से उतरने के क्रम में गिरकर एक अज्ञात महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले की जानकारी पर पहुंचे स्टेशन प्रबंधक एसके सांगा और आरपीएफ अधिकारियों ने एंबुलेंस पर महिला को पतरातू प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार कर महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पतरातू स्टेशन पर दोपहर 01:21 बजे चलते हुए जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 11447 से उतरने के क्रम में एक महिला (लगभग 50वर्ष) प्लेटफार्म संख्या 2 पर गिरकर घायल हो गई। घटना में महिला के सिर में गंभीर चोट लगी। मामले की सूचना पर स्टेशन प्रबंधक एसके सांगा, आरपीएफ पतरातू के एएसआई एसपी मिश्रा घटनास्थल पहुंचे।108 पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाया गया और महिला को प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रिम्स ले जाया गया।
महिला की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि गंभीर चोट लगने की वजह से महिला अचेतावस्था में है। मामले की सूचना जीआरपी बरकाकाना को दे दी गई है।