रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के दक्षिण दिशा में आउटर सिग्नल के निकट रविवार को ट्रेन के झटके से एक अधेड़ महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की पहचान बीचा पंचायत के लेम गांव करमाली टोला निवासी चिंता देवी (50 वर्ष) पति सुरेश करमाली के रूप में हुई है।
मिली जानकारी अनुसार रविवार की चिंता देवी भुरकुंडा बाजार आई थी। दोपहर में अपने परिचितों से मिलने के लिए रेलवे लाइन क्रॉस कर लादी की तरफ जा रही थी। क्रम में गुजर रही तेज रफ्तार ट्रेन के झटके से वे गिर पड़ीं और घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी भदानीनगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस पर घायल महिला को पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। महिला के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
