रामगढ़: पतरातू के किरीगढ़ा गांव में रेलवे लाइन के निकट नाले में गुरुवार की सुबह एक महिला घायलावस्था में पाई गई। रेल कर्मी आकाश पासवान ने घायल महिला को देख इसकी सूचना आरपीएफ को दी। वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला को पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां महिला का प्राथमिक उपचार कर उसकी स्थिति को देखते हुए रामगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया।

महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला निवासी खुशबू  के रूप में हुई है। खुशबू के अनुसार उसके पति शंकर कुमार ने बनारस-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन से धक्का देकर उसे गिरा दिया। इस दौरान शंकर के साथ उसका एक साथी राहुल भी ट्रेन पर था। 

खुशबू ने बताया कि तकरीबन एक साल पहले शंकर से उसने लव मैरिज किया था। वह उत्तर प्रदेश देवरिया जिला के गौड़ाचौरा गांव की रहनेवाली है। जबकि उसका पति शंकर गोरखपुर का निवासी है। वहीं आरपीएफ सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने खुशबू के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी है।

By Admin

error: Content is protected !!