रामगढ़: सीसीएल रजरप्पा प्रक्षेत्र अंतर्गत रजरप्पा खुली खदान परियोजना में बुधवार को सम्मान मारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बीते नवंबर माह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। अवसर पर महाप्रबंधक राजीव सिंह ने नवम्बर माह में सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन करने वाले ऑपरेटरों को प्रशस्ति पत्र, पुष्पगुच्छ तथा शॉल प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह में शॉवल ऑपरेटर सत्येंद्र कुमार, सीएस सिंह, वाजिद अली, डम्पर ऑपरेटर धनेश्वर छत्री, सरफ़राज़ अहमद, गुलाब साहू, एलएंडटी ऑपरेटर प्रेम कुमार, राजेश कुमार, रझूबीर कुमार, ड्रिल ऑपरेटर रामलाल मांझी, एस सिंह, महेंद्र पासी और ईपी फिटर राम किशोर सम्मानित किए गए।
महाप्रबंधक श्री राजीव सिंह ने सम्मानित कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि रजरप्पा क्षेत्र के कोयला उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति और राष्ट्र निर्माण में हमारे श्रमवीरों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। आप सभी की मेहनत और समर्पण ही इस क्षेत्र को लगातार उत्कृष्टता की ओर अग्रसर कर रहा है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी कर्मियों के फोटो सहित बैनर रजरप्पा क्षेत्र में प्रदर्शित किए जाएंगे, ताकि अन्य कर्मियों को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरणा मिल सके।
कार्यक्रम में परियोजना पदाधिकारी ललन कुमार राय, स्टाफ अधिकारी (उत्खनन) शम्भू सिन्हा, स्टाफ अधिकारी (खनन) गौतम नाथ, स्टाफ अधिकारी (पी एंड पी) पीके रामदास, प्रबंधक (खनन) चंद्रशेखर आज़ाद, तथा क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी आशीष झा उपस्थित रहे।
