Workshop on birth and death registration organized in PalamuWorkshop on birth and death registration organized in Palamu

पलामू: जिले में शत-प्रतिशत जन्म एवं मृत्यु निबंधन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान प्रारंभ करने को लेकर शनिवार को समाहरणालय के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान 14 जुलाई से 14 अगस्त 2023 तक चलने वाले जन्म व मृत्यु निबंधन अभियान को कैसे सफल बनाया जाये इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।

जिला योजना पदाधिकारी सह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रमण कुमार ने पीपीटी के माध्यम से उपस्थित सभी को जन्म व मृत्यु के निबंधन तथा इसके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही उपस्थित सभी लोगों के बीच प्रशिक्षण किट का भी वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान पर निगरानी रखने को लेकर राज्य,जिला,अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है जो अलग-अलग तिथि को बैठक कर अभियान का आकलन करेगी।

3 जुलाई से 12 जुलाई के बीच प्रखंड वार कार्यशाला का होगा आयोजन

कार्यशाला में बताया गया कि अभियान को सफल बनाने को लेकर 3 से 12 जुलाई के बीच प्रखंड एवं नगर निकायों में अलग से कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा जिसमें स्थनीय कर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। अभियान के दौरान जन जागरुकता और लोगों को जन्म व मृत्यु की घटना के निबंधन के महत्व को समझाने के लिये व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इस दौरान जिंगल,शॉट विडिओ का उपयोग भी किया जायेगा। इसके लिये तकनीकी एवं वित्तीय सहायता यूनिसेफ के द्वारा किया जायेगा। 

कोरोना काल में छूटे हुए बच्चों की सूची भी होगा तैयार

प्रशिक्षण में कोरोना काल में जन्मे बच्चों को चिन्हित करने और उनके जन्म को राज्य की औपचारिक पंजीकरण प्रणाली में नामांकित कराने पर बल दिया गया। प्रशिक्षण में आये सभी प्रशिक्षणार्थियों को इस अभियान को सफल बनाने में निबंधन कार्य से जुड़े निबंधकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहिया और अन्य कर्मियों का भरपूर सहयोग लेने पर बल दिया। बैठक में एसडीओ,बीडीओ, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!