Workshop organized in Dhanbad on the theme 'We want food, not tobacco'Workshop organized in Dhanbad on the theme 'We want food, not tobacco'

धनबाद: तंबाकू उत्पाद नियंत्रण हेतू कोटपा 2003 और दी प्रोहिबिशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट एक्ट 2019 के प्रभावकारी अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के लिए इस वर्ष की थीम ‘हमें भोजन चाहिए, तम्बाकू नहीं’ पर शनिवार को जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग ने धनबाद सदर प्रखंड में पंचायत समिति के सदस्यों के लिए प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया।

जिसमें पंचायत समिति के सदस्यों को तम्बाकू के स्थान पर अन्य फसलों का उत्पादन एवं तम्बाकू उद्योग में लगे मजदूरों के लिए वैकल्पिक रोजगार के अवसरों को सृजित किए जाने में पंचायती राज की भूमिका सुनिश्चित करने हेतु जागरुक किया गया।

अभियान अन्तर्गत जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग, धनबाद के द्वारा धनबाद सदर प्रखंड में पंचायत समिति के सदस्यों हेतु प्रशिक्षण -सह- उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें पंचायत समिति के सदस्यों को तम्बाकू के स्थान पर अन्य फसलों का उत्पादन एवं तम्बाकू उद्योग में लगे मजदूरों हेतु वैकल्पिक रोजगार के अवसरों को सृजित किए जाने में पंचायती राज की भूमिका सुनिश्चित करने हेतु जागरुक किया गया।

कार्यशाला में धनबाद सदर प्रखंड प्रमुख आरती देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुरेश महतो, उप प्रमुख धनबाद सदर मनीषा सिंह, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. मंजु दास, जिला परामर्शी राहुल कुमार, सोशल वर्कर शुभांकर मैत्रा सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।

 

By Admin

error: Content is protected !!