Workshop organized in Ramgarh regarding Skilled India Mission under G20Workshop organized in Ramgarh

रामगढ़: शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा G20 अंतर्गत 15 मई 2023 से 15 जून 2023 तक की अवधि को फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी थीम के रूप में चयनित किया गया है। इस दौरान फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी थीम के तहत देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में टाउन हॉल भवन में फाऊंडेशनल लिटरेसी एन्ड न्यूमैरेसी थीम के तहत निपुण भारत मिशन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। स दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त एवं अन्य अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया गया जिसके उपरांत सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यशाला का शुभारंभ किया।

कार्यशाला के दौरान अपने संबोधन में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने नई शिक्षा नीति 2020 के संबंध में विभिन्न जानकारियां देने के क्रम में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास के मद्देनजर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं इसी में एक है निपुण भारत मिशन (नेशनल इनीशिएटिव फॉर प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग विद अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमैरेसी) जिसके तहत कक्षा 3 अथवा 9 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए एक ऐसे वातावरण का निर्माण किया जाना है जिसमें बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को पर्याप्त रूप से सशक्त किया जा सके।

मौके पर उपायुक्त ने निपुण भारत मिशन के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों को कार्यशाला के दौरान बताई जाने वाली बातों को ध्यान पूर्वक सुनने एवं किसी भी प्रकार की दुविधा को कार्यशाला में ही दूर करते हुए जमीनी स्तर पर बच्चों के विकास की दिशा में कार्य करने की अपील की।

जिला स्तरीय कार्यशाला के दौरान निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण करने के क्रम में उपायुक्त ने निपुण भारत मिशन को रामगढ़ जिले में सफल बनाने के मद्देनजर किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया वही उपायुक्त ने शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा स्टाल पर लगाए गए प्रदर्शनी की सराहना करते हुए सभी को निपुण भारत मिशन के तहत आगे कार्य कर रामगढ़ जिले में कक्षा 3 तक के बच्चों अथवा 9 वर्ष तक के बच्चों की बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को पर्याप्त रूप से सशक्त करने में अपना योगदान देने के लिए शुभकामनाएं दी।

इससे पूर्व कार्यशाला के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा निपुण भारत मिशन के तहत विषय प्रवेश कराते हुए रामगढ़ जिले में इस संबंध में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। कार्यशाला का संचालन शिक्षक श्री संजय राय के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला शिक्षा अधीक्षक श्री संजीत कुमार के द्वारा किया गया।

कार्यशाला के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, एसएमपीओ, स्टेट प्रोजेक्ट लीड आईपीईएल केयर इंडिया सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!